Homeभीलवाड़ाबिजौलिया कृषि उपज मंडी परिसर में लगी आग, वनस्पति सहित पेड़ पौधे...

बिजौलिया कृषि उपज मंडी परिसर में लगी आग, वनस्पति सहित पेड़ पौधे जलकर हुए राख

बिजौलिया कृषि उपज मंडी परिसर में लगी आग, वनस्पति सहित पेड़ पौधे जलकर हुए राख,Fire in Bijolia Agricultural Produce Market

बिजौलिया- स्मार्ट हलचल/कस्बे की कृषि उपज मंडी में दोपहर के समय अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की 10 बीघा भूमि परिसर में फैल गई। धान मंडी के व्यापार मंडल सचिव वस्तुपाल नलवाया के अनुसार दोपहर के समय आग मंडी के पीछे खाली पड़ी भूमि में अज्ञात कारणों के चलते लग गई। और मंडी परिसर में 8 से 10 बीघा में फैलने से छोटे पेड़ पौधे सहित वनस्पति जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के द्वारा निजी पानी टैंकरों को मंगवाकर आग बुझाने के प्रयास किये गए। आग लगने की सूचना मिलने पर बिजौलिया तहसीलदार इमरान खान ओर पटवारी महेश चौधरी ने घटनास्थल पर पहुँचकर मांडलगढ़ से फायर ब्रिगेड को बुलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में मंडी में स्थित दुकानों में पड़े व्यापारियों के माल अनाज का ओर किसी की जान माल का कोई कोई नुकसान नहीं हुआ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES