पाटन पहाड़ में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जल कर हुए खाक,आग पर काबू नहीं पाया गया
कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल।प्राचीन गढ़ वाले पहाड़ में अचानक आग की लपटे देखकर लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों एवं तहसीलदार को दी।कुछ लोग पहाड़ में चढ़कर आग बुझाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज हवा के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पहाड़ में लगी आग को देखकर कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से पहाड़ में आग लगी थी जो धीरे-धीरे किशोरपुरा की तरफ फैल गई है,आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं परंतु आग धीरे-धीरे आगे की तरफ बढती हुई जा रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी एवं आग बुझाने की गुहार लगाई।आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी दी गई,लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया की समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया। देखते ही देखते पहाड़ी क्षेत्र का लगभग 100 हेक्टेयर से अधिक का हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग लगने से हजारों पेड़ पौधे एवं वनस्पति जल कर नष्ट हो गई एवं हजारों की संख्या में छोटे जीव जंतु भी जलकर राख हो गए।पहाड़ में लगी आग धीरे-धीरे कस्बे के निकट आने लग गई जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही पहाड़ के चोटी पर स्थित प्राचीन गढ़ के पास भी आग पहुंच गई एवं पहाड़ी के दूसरी साइड में भी आग पहुंच गई है।इसकी जानकारी पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार सर्वा को भी दी गई। तहसीलदार ने नीमकाथाना से दमकल को बुलाया लेकिन अभी तक आज पर काबू नहीं पाया जा सका। अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ कस्बे के युवा अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए पहाड़ पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास करने में लगे हुए हैं, परन्तु अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।