चेन्नई में पटाखा बनाते वक्त भयानक विस्फोट 5 महिलाओं समेत 10 श्रमिकों की मौत
शीतल निर्भीक
चेन्नई। स्मार्ट हलचल /विरुदनगर जिले के आलंकुलम तहसील के रामुदेवन पट्टी की पटाखा इकाई में शनिवार को अचानक विस्फोट हो गया जिससे पांच महिलाओं समेत दस श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की गूंज मीलों तक सुनाई दी। इलाके में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
बताया जाता है कि चेन्नई के विरुदनगर जिले के आलंकुलम तहसील के रामुदेवनपट्टी की पटाखा इकाई में शनिवार को अचानक हो विस्फोट गया जिससे पांच महिलाओं समेत दस श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके झुलसे औ विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसे में आठ जने घायल भी हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आतिशबाजी इकाई में हुए धमाके की गूंज मीलों तक सुनाई दी। इलाके में मातम का माहौल है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
74 कमरों में बनाए जाते हैं फैन्सी पटाखे, चार कक्षों के उड़े परखच्चे
जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवकाशी के कार्नेशन इलाके के रहने वाले विघ्नेश की इस पटाखा इकाई में सुबह के वक्त विस्फोट हुआ। यह पटाखा कारखाना नागपुर के पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन से लाइसेंस प्राप्त है। इस पटाखा फैक्ट्री में 74 कमरों में फैन्सी पटाखे बनाए जाते हैं। कारखाने में कार्यरत मजदूरों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा बताई गई है। काम के वक्त कारखाने के एक कक्ष में पटाखों में रासायनिक पाउडर भरते वक्त हुए रिएक्शन से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से उठी लपटों ने देखते ही देखते पास के तीन अन्य कक्षों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से इन कक्षों में जमा बारूद और पटाखे फटने लगे तथा ये कक्ष पूरी तरह बिखर के रह गए।
दमकल और एम्बुलेंस गाडि़यां के सायरन से गूंजा इलाक़ा
धमाकों की सूचना के साथ ही घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दमकल गाडि़यों के सायरन बजने लगे। सात्तूर, शिवकाशी और वेम्बकोट्टा से दमकलकर्मी बचाव कार्य के लिए पहुंचे। जेसीबी मशीनरी से मलबे में फंसे शवों को निकाला गया। साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनको विरुदनगर जीएच पहुंचाया गया है। हादसे की वजह से मौके पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मृतकों में रमेश, करुप्पासामी, अभयजा, मुथु, अंबिका, मुरुगज्योति और शांता समेत 10 जने शामिल हैं।
सीएम ने मृतक परिजनों को मदद की घोषणा
सीएम एमके स्टालिन ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए राजस्व और आपदा राहत मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन को मौका मुआयना का आदेश दिया है। उन्होेंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उच्च स्तर का उपचार देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।