मामराज मीणा
स्मार्ट हलचल|मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि डाँ प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर एवं शिवानी आईएएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्तांधिकारी वृत्त ग्रामीण जिला अलवर के निकटतम सुपरविजन मे हरदयाल सिंह यादव थाना अधिकारी मालाखेडा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे पुलिस टीम पर फायरिंग कर जानलेवा करने वाला 25000 रूपये का मुख्य आरोपी को आज मालाखेडा पुलिस ने किया है गिरफ्तार….
घटना का विवरण…दिनांक 26/12/2024 की रात्रि मे कन्ट्रोल रुम मे अलव से सूचना मिली की गाँव कलसाडा से अज्ञात चोर वाहन ईको कार को चोरी कर ले गये है,उक्त सूचना पर पुलिस थाना मालाखेडा की पुलिस टीम द्वारा हल्दीना बाईपास पर नाकाबंदी की गई इसी दौराने नाकाबंदी वाहन ईको कार को रूकवाने का खुब प्रयास किया तो जान से मारने की नियत से ईको कार से टक्कर मारने की कोशिश की गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन ईको कार का पीछा किया गया जिस पर अज्ञात चोरों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस वाहन मे भी गोली लगी थी जिसके पश्चात् भी पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात चोरों का पीछा किया जिस पर अज्ञात चोर चोरी किये गए वाहन ईको कार को बारा भडकोल के जगलों मे छोडकर भाग गए आदि पर प्रकरण दर्ज किया जाकर घटना का खुलासा किया गया जिसमे पूर्व मे दो आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है
गिरफ्तार आरोपी…मिसरूप उर्फ ईसलूप पुत्र फज्जर जाति फकीर उम्र 30 साल निवासी चोरगढी (मेवात गढी) पुलिस थाना खोह जिला डींग
पुलिस टीम…थाना अधिकारी हरदयाल सिंह यादव मालाखेडा….दयाराम स0उ0नि0…भागचंद कानि0…सुरेश यादव कानि0..ने आज मालाखेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार


