स्मार्ट हलचल/बानसूर। स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बें के हरसौरा चौक पर फायरिंग करनें वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले कस्बें के हरसौरा चौक पर एक होटल पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास और होटल के सीसीटीवी फुटेज चैक कर बदमाशो की पहचान की गई।आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शूरू की गई। शनिवार को पुलिस कों मुखबीर सें सूचना मिली कि फायरिंग करने वाले बदमाश रामनगर मोड़ पर एक होटल पर बैठे हुए हैं।सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हरज्ञान उर्फ हरपाल गुर्जर निवासी बाछड़ा, राकेश गुर्जर निवासी उखलेडा, राजेश गुर्जर निवासी बाछड़ा को गिरफ्तार किया गया और घटना में काम में ली गईं एक कैंपर गाड़ी बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ बहरोड़ और हरसौरा पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं।