पैट्रोल पम्प पर फायरिंग दो घायल, एक जयपुर रैफर, कानून व्यवस्था पर आरोप
महेन्द्र शर्मा,
वजीरपुर/ स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में एक ही सप्ताह में दूसरी बार लूट की वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप के सेल्समैन द्वारा बदमाशों का विरोध करने पर एक सेल्समैन के पेट में गोली मार दी दूसरे के बंदूक की बट से कनपटी पर दे मारा।जिससे कनपटी फूट गई। साथ ही हाथों में भी चोट आई। जिससे दोनों कर्मचारी घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया। एक का गंगापुर सिटी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है तो दूसरे की गम्भीर हालत देखकर उसको जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की लापरवाही व सजगता पर लोगों ने आरोप लगाए। एक माह में दो चोरी दो लूट का प्रयास होने से पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाया। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे।इसके बाद पुलिस अधीक्षक भी आ गए। घटना की जानकारी ली कि पचास रूपये का पैट्रोल ड़लवाकर सैल्समैन सद्दाम की जेब में हाथ डाल कर दो ढ़ाई हजार रूपये निकाल लिए। ये पैसे इश़्याक उर्फ काले खां ने मांगे तो उसका वट से सिर फोड़ दिया। जिसकी रिपोर्ट सवाईमाधोपुर के पैट्रोल पम्प मालिकयादवेन्द्र पुत्र योगेन्द्र गुप्ता ने कराई।













