6 बदमाश गिरफ्तार, भागने की कोशिश में आई चोट
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे में इन दिनों चोरी और डकैती की घटना बढ़ती ही जा रही है हाल ही में ज्वेलर्स की दुकान, गिरुडी गोदाम में चोरी की घटना हुई थी जिनके अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर मंगलवार को कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोथल में लूट की प्लानिंग कर रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस तथा बदमाशों के बीच हुई फायरिंग । थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कोथल की पहाड़ियों में डकैती की योजना बना रहे हैं मौके पर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी अपने बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की। मौके का फायदा उठा कर बदमाश कैंपर गाडी से भागने लगे इस दौरान कैंपर गाडी वहां रखी पानी की टंकी से टकरा कर पलट गई। मौके का फायदा ओर तत्परता दिखाते हुए पुलिस कांस्टेबल मनोज तथा थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बदमाशों को धर दबोचा मगर भागते समय बदमाशों को कई जगह चोट आई। पुलिस ने सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर मौके से एक कैंपर गाडी,एक पिस्टल,एक मोटरसाइकिल ओर अवैध हथियार बरामद किए। और बदमाशों को बानसूर के राजकीय उप जिला अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी अनिल पुत्र गोवर्धन उम्र 22 जाति गुर्जर निवासी पहाड़ी ,सीताराम उर्फ श्यामसुंदर पुत्र रामफल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी बासड़ा,रामफल पुत्र दयाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी उखलेडा ,सुंदर पुत्र ख्यालीराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी चौडानिया ,राजेश उर्फ भूला पुत्र हरदान गुर्जर उम्र 24 निवासी बासड़ा ,हरज्ञान पुत्र रामफल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी बासड़ा को गिरफ्तार किया सभी आरोपियों पर लूट, डकैती के काफी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । थानाप्रभारी मलिक ने कहा कि पुलिस का स्लोगन आम जनता में विश्वास व अपराधियों में भय पर कार्य कर रही है।