मीणो का नया गांव में फायरिंग का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध देशी पिस्टल व एक वाहन जप्त, आरोपियो के खिलाफ कई थानो में दर्ज है दर्जनभर मुकदमें
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकडी। मीणो का नया गांव में घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में सदर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। मामले में गठित सदर पुलिस की विशेष टीम ने फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देशी पिस्टल व वाहन को भी जप्त किया है। थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने बताया कि गत 17 मार्च को मीणो का नया गांव निवासी पर्वतराज मीणा ने केकडी सदर थाने मुकदमा दर्ज कराया था कि रात्रि के समय अज्ञात बदमाश उसके घर के बाहर आये तथा उसके पडोसी से उसके बारे में पूछताछ करते हुए उसके घर में घुस आए व आते ही बदमाशो ने बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी।
इस दौरान बदमाशो ने छह राउण्ड फायरिंग की जिससे उसका पूरा परिवार डर गया तथा चिल्लाने लगा जिससे मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बदमाश ग्रामीणो को देखकर वहां से भाग छूटे तथा जाते जाते ऐलानियां धमकियां दी कि तुम्हें बंदूक से उडा देंगे। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने दौराने अनुसंधान अजमेर से एफएसएल की टीम को मौके पर वारदात स्थल बुलाया तथा बारिकी से जांच करवायी साथ ही इस दौरान वारदात स्थल से खाली कारतूस भी बरामद किए गए व मकान के दरवाजे में धंसा हुआ एक बुलेट भी बरामद किया गया। सदर पुलिस की विशेष टीम ने अनुसंधान के दौरान गवाहो के बयान दर्ज किए साथ ही आसूचना के आधार पर अज्ञात बदमाशो की पहचान शुरू की।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियो के निर्देश पर वृत्त स्तरीय गठित विशेष टीम ने गोपनीय आसूचना संकलित करते हुए संदिग्धो से पूछताछ की व बदमाशो के सम्भावित ठिकानो पर दबिश की कार्यवाही की। पुलिस की विशेष टीम ने आसूचना व तकनीकी विश्लेषण के बाद तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा आरोपियो की निशानदेही से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देशी पिस्टल व एक वाहन को जप्त किया गया।
पुलिस ने फायरिंग मामले में इन्हें किया गिरफ्तार-
थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने मीणो का नया गांव में फायरिंग के मामले में बडली पुलिस थाना भिनाय निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गजराज सिंह राजपूत, बेगलियावास पुलिस थाना मसूदा निवासी लेखराज चौधरी पुत्र रणजीत जाट, जडाना पुलिस थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण निवासी शिवराज सिंह पुत्र सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने बताया कि आरोपियो के पूर्व में भी कई मुकदमें अलग अलग थानो में दर्ज है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी अर्जुन सिंह के खिलाफ विभिन्न थानो में 6 मुकदमें दर्ज है वहीं आरोपी लेखराज चौधरी के खिलाफ 3 मुकदमें तथा शिवराज सिंह के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि अर्जुन सिंह व शिवराज सिंह नगर गांव पुलिस थाना बिजयनगर में हुई फायरिंग के मामले में भी आरोपी है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
फायरिंग के मामले में अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक खींव सिंह के सुपरवीजन में गठित विशेष टीम को सफलता मिली है। टीम में सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला, एसआई मोतीलाल शर्मा, एएसआई प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल लादूलाल, सम्पतराज, सोदान, कांस्टेबल सरदार, लालाराम, रामजीलाल, रमेश, नीरज, दिनेश शामिल रहे जिन्होंने फायरिंग के मामले में बारिकी से जांच पडताल करते हुए जगह जगह दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार किया है।