पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । हरिपुरा चौराहे पर ई-मित्र संचालक प्रकाश वैष्णव को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था,फायरिंग की घटना के दो दिन बीतने के बाद भी हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगने से नाराज वैष्णव समाज के विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों और एसपी को ज्ञापन दिया । जिसमें बताया कि उक्त घटना के दो दिन बीतने के बाद भी आरोपीयो की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कठोर दंड दिलाने की मांग की। साथ ही समाजजनों ने चेतावनी दी की अगर 5 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वैष्णव बैरागी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।
यह था मामला
मांडल थाना इलाके के हरिपुर चौराहे पर प्रकाश वैष्णव (25) पुत्र भैरू दास की ई-मित्र की दुकान में गुरुवार रात 8 बजे बाइक सवार 3 बदमाश आए। वे दुकान में घुस गए। एक बदमाश ने चाकू दिखाकर प्रकाश से रुपयों की डिमांड की, प्रकाश ने इनकार किया तो दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी। घटना में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल प्रकाश को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से प्रकाश की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया था,उदयपुर के एक निजी अस्पताल में घायल प्रकाश का ईलाज जारी है ।