भीलवाड़ा । रीको एरिया में लेबर कॉन्ट्रेक्टर पर फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी को प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित था । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के सुपरविजन और विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के निर्देशन में थाना में फरार वांछित अभियुक्त गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू निवासी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार 11.06.2024 को प्रार्थी बंशीलाल पुत्र मांगीलाल जाति माली उम्र 60 साल निवासी सी 171 संजय कॉलोनी भीलवाडा ने एक मामला दर्ज करवाया और बताया वह उसके साथी पन्नालाल चौधरी, भंवरलाल विश्नोई, व देवीलाल गाडरी रीको एरिया में बैठे हुए थे, एक स्कार्पियो गाडी में बैठकर आये दो तीन लडको ने गाडी को रोककर उन पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग की व मौके से फरार हो गये है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ओर टीम का गठन किया और लेबर कॉन्ट्रेक्टर पन्नालाल चौधरी पर आरोपियों द्वारा की गई जानलेवा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया । एस पी ने आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया । गठित टीम द्वारा रीको एरिया तथा उसके आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैंमरो की फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त रामेश्वर लाल भील पुत्र स्व. चन्दू लाल भील उम्र 31 साल निवासी भील मोहल्ला कलुंदिया थाना मंगरोप भीलवाडा को दिनांक 22.06.2024 को गिरफ्तार किया था । इसी क्रम में फरार वांछित अपराधी गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र 24 साल पेशा प्राईवेट कार्य निवासी कोली मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा को रविवार को बापर्दा गिरफ्तार किया । आरोपित के विरुद्ध पहले से चार मामले विभिन्न धाराओं में पहले से दर्ज है । टीम में प्रताप नगर थाना अधिकारी गजेन्द्र सिंह नरूका, हेड कांस्टेबल हरीश कुमार (विशेष भूमिका), कांस्टेबल महावीर सिंह (विशेष भूमिका), आदि शामिल थे ।