Homeसीकरसादुलपुर में शराब ठेके के बाहर हवाई फायरिंग से दहशत; पुलिस जुटी...

सादुलपुर में शराब ठेके के बाहर हवाई फायरिंग से दहशत; पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

बजरंग आचार्य

​सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|शहर के सांखु फाटक स्थित एक शराब के ठेके के बाहर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे की है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
​पिस्टल जाम होने से बड़ी घटना टली
​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों हमलावर युवक सिर पर तौलिया बाँधे हुए थे। ठेके के सामने रुककर एक युवक ने पिस्टल से एक राउंड हवाई फायर किया। दूसरा युवक भी फायर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी पिस्टल जाम हो गई। इसके तुरंत बाद, दोनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर चूरू रोड की दिशा में तेजी से फरार हो गए।
​पास के दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि “अचानक आवाज़ आई। देखा तो एक राउंड फायरिंग कर दी थी, दूसरी बार कोशिश कर रहा था लेकिन पिस्टल चली नहीं। फिर पब्लिक को देखकर वे भाग गए।”
​पुलिस मौके पर, शुरू हुई जाँच
​घटना की सूचना मिलते ही सादुलपुर थाना अधिकारी राजेश सिहाग, बीएसपी किशोरीलाल मीणा और डीएसपी अभिजीत सिंह पाटिल तुरंत मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का गहन जायजा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जाँच में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।
​फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। इस दुस्साहसिक घटना के कारण पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES