भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात शास्त्रीनगर इलाके में मदीना मस्जिद के पास घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया की 10 मार्च की रात मदीना मस्जिद के पास नफीस मोहम्मद (38) अपने घर के बाहर बैठा था । उस दौरान बाइक पर सवार होकर आए वसीम पठान उर्फ बटिस्टा और अनवर नियारगर ने पुरानी रंजिश के चलते नफीस पर फायरिंग कर दी जिसमे नफीस के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया और वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।