भीलवाड़ा । शहर में आज कल फायरिंग जेसी घटनाएं आम बात हो गई है एक ताजा मामला रविवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है । रविवार रात शास्त्रीनगर में फायरिंग से इलाके के लोगो में दहशत फेल गई । जानकारी के अनुसार मदीना मस्जिद के पास शास्त्रीनगर में 45 वर्षीय नफीस मोहम्मद पर वसीम पठान नाम के युवक ने फायरिंग कर दी गोली युवक के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वही कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ओर पीड़ित के जिला अस्पताल में बयान लिए । उधर इस घटना क्रम के बाद आरोपी फरार हो गया । पीड़ित का ट्रामा वार्ड में उपचार चल रहा है । वही निजी दुश्मनी के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।