माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल|उपखण्ड क्षेत्र के चौधरियास ग्राम में बुधवार रात्रि को विशेष सत्संग कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा के ज्ञान प्रचारक महात्मा श्री ग्यारसीलाल जी के सानिध्य में किया गया। सन्त ग्यारसीलाल ने सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सत्गुरु की महिमा का वर्णन किया व कहा कि सत्गुरु वह है जो सत्य का बोध कराकर तत्वज्ञान प्रदान करता है और मन के सभी भ्रम दूर करता है। उन्होंने बताया कि सत्गुरु न केवल सही मार्ग दिखाता है, बल्कि भटकी हुई आत्मा को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य भी करता है। उनके अनुसार सद्गुरु सर्व समर्थवान होता है और उसके समान कोई दूसरा दाता नहीं होता।
सत्संग में उन्होंने समझाया कि जब भक्त सत्गुरु से ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर उसी मार्ग पर चलता है, तभी उसके जीवन की उलझनें दूर होती हैं। प्रभु परमात्मा की असीम शक्ति से जुड़ने पर भक्त के जीवन में विशालता, विनम्रता और प्रेम की भावना का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भक्ति का प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ पूरे समाज पर भी सकारात्मक असर डालता है। माता-पिता व गरु के के वचनों पर चलकर व उनका पालन करने पर जीवन स्वर्गमयी बन जाता है।सत्संग आयोजक मुकेश महात्मा सहित उनके परिवार जनों द्वारा भीलवाड़ा से आए ज्ञान प्रचारक सन्त श्री ग्यारसीलाल जी को दुप्पटा व मालाऐं पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। सत्संग में सुखदेव महात्मा बोरखेड़ा,दुर्गालाल महात्मा ब्रांचमुखी माण्डलगढ़,भोपाल महात्मा कोटड़ी,दुर्गालाल महात्मा मोहनपुरा,वेणीराम महात्मा बड़लियास,रामपाल महात्मा नन्दराय,देवीलाल महात्मा गोविंदपुरा,रामलाल महात्मा शंकरपुरा सहित अन्य सन्तो द्वारा सत्संग में गीत,भजन,विचार प्रस्तुत कर सन्तो को सद्गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।सत्संग में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों में बिगोद,माण्डलगढ़, सोपुरा,नन्दराय,बोरखेड़ा,कोटड़ी, पीपल्दा,बड़लियास सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


