Homeभीलवाड़ाकर्जा चुकाने के लिए बनाया था प्रॉपर्टी व्यवसाई के अपहरण का प्लान,...

कर्जा चुकाने के लिए बनाया था प्रॉपर्टी व्यवसाई के अपहरण का प्लान, पिस्टल की नोक पर अपहरण कर फायरिंग करने वाला और हथियार सप्लायर गिरफ्तार

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । गुलाबपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र से फिरौती के लिए एक व्यापारी को अगवा करने के बाद फायरिंग करने वाले आरोपी और हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है । एसपी श्याम सिंह ने बताया की 27 जुलाई को विजयनगर निवासी विनोद नागौरी प्रॉपर्टी का व्यवसाई करते है और आरोपी धनसिंह ने पिस्टल की नोक पर उन्ही के निर्माणाधीन होटल से अपहरण कर लिया और स्कॉर्पियो में डालकर ले गए और आंखों पर पट्टी बांधकर मारपीट भी की ओर इस दौरान फायरिंग की । गले की सोने की चैन और नकद लूट लिए और पांच करोड़ रू की फिरौती मांगी । इस मामले में थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में टीम ने धनसिन्ह निवासी पिपरोली, केकड़ी और हथियार सप्लायर कपिल शर्मा, झातला माताजी का पुटोली, चितौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया ।

कर्जा चुकाने के लिए करोड़ों की फिरौती वसूलना चाहते थे बदमाश

प्रॉपर्टी व्यवसाई से धनसिंह और उसके साथी डरा धमकाकर करोड़ो रु ऐठना चाहते थे । पूछताछ में आरोपी धन सिंह ने बताया की की वह और उसके साथी धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी लोरडी, प्रदीप सिंह निवासी जामोला, राहुल निवासी जामोला, लेखराज निवासी बेगलियावास, सतपाल सिंह निवासी सिंगावल ने कर्जा चुकाने के लिए प्रॉपर्टी व्यापारी का अपहरण कर डरा धमकाकर फिरौती वसूलने का प्लान बनाया था

कपिल से खरीदी चार पिस्टल

धनसिँह ने हथियार सप्लायर कपिल शर्मा से स्टार मार्क की चार पिस्टल खरीदी थी, कपिल राहुल सिंह के साथ फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता है । इसी दौरान कपिल की राहुल ने फरारी काट रहे आरोपी धन सिंह से दोस्ती करवाई । धनसिंह ने कपिल को यह कहकर पिस्टल खरीदी की वह लोगो पर रोब जमाना चाहता है जिससे उसकी दहशत बनी रहे ।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -