पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । ‘अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास’ राजस्थान पुलिस के इस ध्येय वाक्य को भीलवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर साबित किया। पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने, मारपीट और धमकाने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोतवाली थाने से कोर्ट तक इनकी पैदल परेड निकाली। दोनों बदमाशों को पैदल परेड करते देख शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कोतवाल राजपाल ने बताया- राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने और अपराधियों को मैसेज देने के लिए हमने इन दो बदमाशों हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी और कान्हा को मारपीट, धमकाने और रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी वारंट से पकड़ा है। इन दोनों को पेश करने के लिए थाने से कोर्ट पैदल लेकर जा रहे थे। अब आरोपी कह रहे है कि हमसे गलती हो गई, आज के बाद बदमाशी छोड़ देंगे।
इन्हें थाने से कोर्ट बाजार में पैदल ले जाने का मक़सद यही था कि लोगों में मैसेज जाए, जो भी बदमाश है उसकी बदमाशी को पुलिस द्वारा किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा और उसके विरुद्ध जितनी भी कठोरतम कार्रवाई हो सकेगी, वो कि जायेगी। अपराधी जो भी बदमाशी करेगा और समाज में रील और सोशल मीडिया के माध्यम से गलत मैसेज देता है, उसको इसी तरीके से पैदल लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिससे लोगों के बीच में एक मैसेज जाए की बदमाशों का क्या हाल होता है। इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस के सामने हाथ जोड़ते हुए और वापस अपराध नहीं करने की मिन्नत करते नजर आए।