मनोज खंडेलवाल
दौसा, 14 दिसंबर। स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार के पहले कार्यकाल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शनिवार को दौसा में सूचना केंद्र के सामने जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिले की 5583 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत ढाई करोड़ रुपए और 2497 महिलाओं को लाडो योजना के तहत 62 लाख रुपए हस्तांतरित किए गए। यह सम्मेलन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा हुआ था, जिसमें जिला स्तर पर उपस्थित महिलाओं ने लाइव प्रसारण के जरिए मुख्यमंत्री के संदेश और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान पूरक पोषाहार योजना के तहत 1,14,704 लाभार्थियों, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत 43,887 लाभार्थियों, उड़ान योजना के तहत 3,14,867 लाभार्थियों और लखपति दीदी योजना के तहत 8286 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही लखपति दीदी ऋण योजना के तहत 1500 महिलाओं को 600 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 130 लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक कुकिंग उपकरण प्रदान किए गए, जिससे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा पारीक, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन, उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेश घोसी और जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। लाभान्वित महिलाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति आभार प्रकट किया और महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
महिला सम्मेलन के आयोजन ने जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। दौसा में आयोजित यह सम्मेलन न केवल सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि महिलाओं तक सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।


