मनोज खंडेलवाल
महवा। स्मार्ट हलचल /राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का महवा ब्लॉक क्षेत्र में मौजूद समस्त सरकारी आईटीआई केंद्रों पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।
ब्लॉक प्रोग्रामर लवकेश मीना ने बताया कि महवा ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। जयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की।
ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से किए गए लाइव प्रसारण ने न केवल आमजन बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। महवा ब्लॉक के सभी संबंधित विभागों ने इस प्रसारण को सफल बनाने में सहयोग किया।
राज्य स्तरीय समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सराहना की।