स्मार्ट हलचल।वैर|श्री कल्याण फाउंडेशन टीम वैर द्वारा प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 20 अप्रैल रविवार को दाऊजी मंदिर प्रांगण मुख्य मार्केट में आयोजित होगा। श्री कल्याण फाउंडेशन मुख्यालय बयाना के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने पत्रकारों एवं उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया की एक बार के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्त के अभाव में कोई भी परेशान नहीं हो इसलिए फाउंडेशन रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है। रक्तदान महादान होता है। फाउंडेशन राजकीय अस्पतालों की टीम को ही रक्त एकत्रित करने के लिए बुलाते हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि किसी को भी आधी रात में भी अगर ब्लड की आवश्यकता भरतपुर या जयपुर में कहीं भी पड जाय तो टीम से संपर्क कर सकते हैं। उनको रक्त का अभाव नहीं आने दिया जाएगा। अब तक फाउंडेशन द्वारा शिविर लगाकर एवं सहयोगियों के साथ मिलकर लगभग 1457 यूनिट ब्लड एकत्रित कर दिया जा चुका है। वैर में टीम द्वारा प्रथम बार दाऊजी मंदिर प्रांगण में रविवार 20 अप्रैल प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 12 बेड लगाए जाएंगे। रक्त दानदाता को सम्मान पत्र दिया जाएगा। रक्त कलेक्ट करने के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर की टीम को बुलाया गया है । शिविर में अधिक से अधिक रक्त दान करने आये इसके लिए 19 अप्रैल शनिवार को कस्वा वैर में होकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। फाउंडेशन टीम के सदस्यों ने रक्तदान करने के लिए कौन पात्र है तथा रक्तदाता को क्या लाभ मिलते हैं विस्तार से बताया गया। पत्रकार वार्ता में फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल बयाना रमन धाकड़ सचिव, त्रिलोक उपाध्याय उपाध्यक्ष, किशनचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष के अलावा केशव देव गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम धाकड़ वैर, डॉक्टर कमल गुप्ता, गोविंद धाकड़ वैर, लक्ष्मण सिंह धाकड़ , जितेंद्र रावत, बंटी शर्मा, मुरारी मोहन, सौरव गुप्ता, श्री राम धाकड़, आनंद धावई, सहित वैर एवं बयाना के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।