जयपुर ग्रामीण कोहरे की गिरफ्त में, विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमटी, जनजीवन प्रभावित
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर –
राजधानी जयपुर सहित जयपुर ग्रामीण और आसपास के इलाकों में सर्दी का सितम तेज़ होता जा रहा है। सोमवार सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित नजर आया। कई इलाकों में दृश्यता महज 10 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़कें सूनी दिखाई दीं और आवागमन धीमा हो गया।
सुबह-सुबह सड़कों पर शमशान जैसी स्थिति रही। दूर-दूर तक कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। मोटरसाइकिल, कार, बस और अन्य वाहन चालक लाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। कई जगह लोग साधनों के इंतजार में ठिठुरते हुए खड़े दिखाई दिए।
जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिला। लोग अलाव का सहारा लेते हुए तपते नजर आए। चाय की थड़ियों और बस स्टैंड के आसपास अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव करते दिखे। रेलवे स्टेशन पर भी कोहरे का असर साफ नजर आया, जहां कई ट्रेनें धीमी गति से चलीं और कुछ देरी से पहुंचीं। यात्री सर्दी और कोहरे के बीच अपने साधनों का इंतजार करते नजर आए।
कोहरे और ठंडी हवाओं का असर खेतों तक भी पहुंच गया है। जयपुर ग्रामीण के कई इलाकों में फसलों पर हल्की बर्फ जमती दिखाई दी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। विशेष रूप से सब्जी और सरसों की फसलों पर ठंड का असर देखा जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह सर्दी का पहला कड़ा दौर माना जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंड और तेज होने की संभावना है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही घने कोहरे का सिलसिला भी जारी रहने की चेतावनी दी गई है।


