Homeराजस्थानजयपुरउनियारा तहसील का पहला फार्मर रजिस्ट्री शिविर ढिकोलिया ग्राम पंचायत से शुभारंभ

उनियारा तहसील का पहला फार्मर रजिस्ट्री शिविर ढिकोलिया ग्राम पंचायत से शुभारंभ

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट अभियान तीन दिवसीय शिवर उनियारा तहसील के ग्राम पंचायत ढिकोलिया में 5 फरवरी से शुभारंभ किया गया जो साथ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिला प्रमुख सरोज बंसल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम, उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी उपस्थित रहे अधिकारियों ने शिविर का जायजा लेकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए । शिविर में उपस्थित किसानों को किसान रजिस्ट्री कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। और अन्य किसानों को भी प्रचार प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया अभियान में पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जन्म मृत्यु, खाद्य सुरक्षा फॉर्म संबंधित अन्य योजना का भी कार्य प्रकाशित किया। उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी ने बताया कि गया प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन होगा जहां किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा. इसके लिए किसान को जमाबंदी की अद्यतन प्रति, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल फोन लाना होगा जिस पर OTP आएगा.
प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जाएगी. भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा खराबा, मुआवजा, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विपणन और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त 11 अंकों की आईडी जरूरी होगी.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES