हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 21 मई से शुरू होगी :- जावेद इकबाल
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/जयपुर। स्मार्ट हलचल/हज यात्रा 2024 के लिए राजस्थान से 21 मई से पहली फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट सांगानेर (जयपुर) एयरपोर्ट से मदीना एयरपोर्ट जाएगी।
राजस्थान हज कमेटी के सदस्य जावेद इकबाल ने बताया कि हज यात्रियों की वापसी जद्दा एयरपोर्ट से सांगानेर एयरपोर्ट के लिए होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान को फ्लाईनाज एयरलाइंस मिली है, जिससे हज यात्री जाएंगे। जयपुर से 3650 हाजी हज यात्रा पर जाएंगे।


