-बाल विवाह निषेध के संबंध में विधिक जागरूकता एवं बाल विवाह मुक्त गांव की परिकल्पना पर आधारित एक विशेष कैंपेन
-“अभी नहीं” (पहले सपने साकार हो फिर शादी पर विचार हो) विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और निजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में बाल विवाह निषेध के संबंध में विधिक जागरूकता एवं बाल विवाह मुक्त गांव की परिकल्पना पर विशेष कैंपेन “अभी नहीं” (पहले सपने साकार हो फिर शादी पर विचार हो) पर जागरूकता कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर एवं निजी महाविद्यालय विराटनगर में आयोजित किया गया। कैंपेन मे मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जयपुर पवन कुमार जीनवाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति विराटनगर कुमार मोहन व उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनिता मान व बाल एवं महिला कार्यकर्ता भाग्यश्री रहे। कार्यक्रम में बाल विवाह निषेध अभियान “अभी नहीं” के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित बालक-बालिकाओं को बाल विवाह न करने एवं समाज में बाल विवाह रुकवाने की शपथ दिलवाई गई। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कुमार मोहन एवं उपखण्ड अधिकारी विराटनगर अमिता मान द्वारा उपखण्ड के ब्लॉक विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सरपंच- पंचों, वार्ड मैम्बर्स व ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश प्रदान किए गए।