शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।कस्बा वैर के कुम्हेर गेट से प्रथम डाक कावड़ लेने के लिए सैनी समाज का दल हुआ सुरोजी जी के लिए रवाना शिव भक्तों के द्वारा नगर परिक्रमा करके सोमेश्वर नाथ महादेव के मंदिर पर इकट्ठे होकर 40 सदस्य दल को हरी झंडी दिखाकर एवं फीता काटकर किया किया प्रस्थान के यह कावड़ रक्षाबंधन के दिन सोमवार को सभी भक्तों के द्वारा सौरो जी से गंगाजल के द्वारा बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी, पार्षद सतीश चंद्र सैनी, पार्षद नरेंद्र गौर, पूर्व पार्षद लालाराम सैनी, प्रकाश राम खिलाड़ी, हरदेव, आदि लोग मौजूद रहे।
कावड़ लेने जाने वाले दल में रामजीत कन्हैया सुगरसिह, टीटू ,अजय, खुबी, तथा काफी संख्या में कस्बे के लोग महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।