पहली बरसात ने चौमहला वासियों को किया कैद
चौमहला से बाहर निकलने का सुरक्षित सुलभ रास्ता नही
चौमहला
स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बरसात हुई, सुबह शुरू हुई बरसात दोपहर तक जारी रही,बरसात से निर्माणधीन अंडर पास सहित निचली बस्तियों में पानी घरों व दुकानों में घुसने से ग्राम पंचायत की नालियों की सफाई की पोल खोल दी। तहसील सूत्रों के अनुसार सवा तीन इंच बरसात रिकार्ड की गई। बरसात से लोगो को तेज गर्मी उमस से राहत मिली।
कस्बे में सुबह करीब डेढ़ घंटे तेज बरसात हुई उसके बाद दोपहर तक हल्की बरसात हुई, तेज बरसात से कस्बे में निर्माधीन अंडर पास में करीब पांच छ फिट पानी एकत्र हो गया तथा अंडर पास ने स्विंगपुल जैसा रूप धारण कर लिया,अंडर पास का कार्य धीमी गति से चलने व रेल प्रशासन द्वारा ध्यान देने के कारण कस्बे वासियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। काफी लम्बा इंतजार के बाद इस पर सिर्फ बाइक का आवागमन शुरू हुआ था वह भी पानी भरने के बाद वापिस बंद हो गया। इस अंडर पास का कार्य 1 जनवरी को शुरू हुआ था जिसे मार्च माह तक पूरा हो जाना था लेकिन 6 माह बाद भी कार्य अधूरा है
चौमहला कस्बे से बाहर निकलने के लिए मात्र एक मार्ग ओवर ब्रिज है लेकिन इसमें मल्हार गंज से ओवर ब्रिज तक कच्चा मार्ग है जिसमे बड़े बड़े गड्डे हो रहे है,तेज बरसात के कारण इस मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है बाइक सवार फिसल कर घायल हो रहे है।
चौमहला सहित क्षेत्र में सुबह 8 बजे से झमाझम बरसात का क्रम शुरू हुआ जो करीब साढ़े नो बजे तक जारी रहा,उसके बाद दोपहर 1 बजे तक हल्की बरसात होती रही तेज बरसात से सड़को नालियों में पानी बह निकला, तथा निचली बस्तियों में पानी भर गया,नीचे मंडी नर्बेश्वर् महादेव मंदिर, स्टेट बैंक से जैन अथिति गृह तक सड़क पर पानी ही पानी हो गया यहां लोगो के मकान दुकान में पानी घुसने से घरों का सामान खराब हो गया। तहसील सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 84 एमएम बरसात दर्ज की गई।
रेल प्रशासन अंडर पास में पानी भरने के बाद चेता दोपहर बाद रेलवे की टीम अंडर पास पर पहुंची,पानी भरने से रेल पटरियों को नुकसान नहीं हो उसके लिए जेसीबी से अंडर पास के आसपास खाली जगह में मिट्टी डालने का कार्य शुरू किया लेकिन अंडर पास में भरे पानी के निकासी की कोई कार्यवाही नहीं की।