Homeराज्यउत्तर प्रदेशफर्स्ट यूसुफ अख्तर मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल

फर्स्ट यूसुफ अख्तर मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल

——————————–
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/नमल क्रिकेट अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित एवं योगानंद क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुक़ाबले में पैंथर्स क्रिकेट अकैडमी ने नदीम क्रिकेट अकैडमी को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया ।उत्कर्ष के 20 और अक्षत तिवारी ने 27 रन के योगदान से नदीम क्रिकेट अकैडमी ने 29.3 ओवर में 134 रन बनाए। चित्रांश ने 4, राघव से 3,और रेहान ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में पैंथर्स ने सारिम के 45,अली अब्बास के 15, ऋत्विक जैन के 24 और प्रखर के 18 रन की बदौलत 34 ओवर में 137 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया। चित्रांश को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पारा हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर मोहम्मद फ़ारूक़, डाक्टर फ़िरोजा फातिमा, मुख्य अतिथि सुमित गुप्ता और मुज़फ्फर ने तेजस को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी,सारिम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राघव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और इमरान को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार प्रदान किया। आदिल पाशा और नदीम को सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES