रोहित सोनी
आसींद । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के निर्देशानुसार 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय फिट इंडिया फिटनेस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कबड्डी मैचों का आयोजन हुआ जिसमें नई आबादी व ब्लैक पैंथर टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें नई आबादी टीम ने मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही रस्साकसी में महिला वर्ग में मालमपुरा वारियर्स की टीम ने फाइनल मैच जीता,100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर लोकेश जाट मालमपुरा रहे वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान नीतू आचार्य मालमपुरा रही, व 200 मीटर में प्रथम स्थान प्रकाश मेघवंशी व महिला वर्ग में 200 मीटर मुकाबले में माया गुर्जर प्रथम रही सभी विजेताओं व उवविजेताओ को नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी व प्रत्येक टीम के खिलाड़ी को शेकर्स पानी की बोतल पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की गई। वही विजेता कबड्डी व रस्साकसी की टीमें आगामी दिनों में होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, अनिल शर्मा रहे विशिष्ठ अतिथि माधु लाल गुर्जर,राजकीय आयुर्वेद औषधालय के कम्पाउंडर गौतम जीनगर,डेयरी व्यवस्थापक मोहन लाल तेली,चंपा लाल तेली व स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य देवी लाल साहू,शारीरिक शिक्षक देवकरण रैगर,अध्यापक रामचंद्र जाट ,नेहरू युवा संस्थान ईरास अध्यक्ष सांवर लाल जाट,नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष बरसनी सुनील भाटी,ओम प्रकाश रैगर,सेठ मल भाम्भी, नोरत मल बलाई,सोहन लाल आचार्य,सौदान गुर्जर ,नोरतमल साहू,भंवरलाल गुर्जर,रमेश रेगर,मोहन लाल बलाई, मुकेश साहू,सहित युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे ।