धनराज भंडारी
सुनेल 23 अक्टूबर।
स्मार्ट हलचल /सुनेल में बुधवार को सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति के तत्वावधान में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान का स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट गाइड, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। एकता दौड़ पिड़ावा मार्ग पर स्थित सीनियर स्कूल से रवाना होकर, सरकारी अस्पताल के सामने से होकर बस स्टैंड होते भवानी मंडी मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय में पहुंची। जहां उसका समापन किया गया। इस दौरान रास्ते में लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। लेकिन एकता दौड़ में अव्यवस्था के चलते स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एकता दौड़ ट्रॉफिक भरे मार्ग से निकलने की वजह से राहगीरों के साथ विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान दौड़ में पंचायत समिति प्रधान सीता कुमारी, विकास अधिकारी संजय शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन, सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश राठौर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।