शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फिटनेस क्लब शाहपुरा के सचिव एडवोकेट कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्रावण मास में मोडियाबड़ बालाजी मन्दिर शाहपुरा परिसर पर बिलपत्र और पारिजात का पौधा क्लब अध्यक्ष सुरेश मुन्दडा के जन्मदिन पर लगाया तथा प्रत्येक सदस्य ने संकल्प लिया कि जन्मदिन पर फिजूल खर्च नहीं करके एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष मूंदड़ा ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज गुरुवार को वृक्षारोपण किया गया। क्लब सदस्य रेंजर थानमल परिहार पेड़ों के महत्व के बारे में बताया एवं शिक्षाविद ओमप्रकाश लक्षकार ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है। वृक्षारोपण के मौके पर क्लब अध्यक्ष सुरेश मुंदडा, सचिव एडवोकेट कमलेश मुंडेतिया सदस्य हरिसिंह निर्वाण , जगदीश चन्द्र श्रोत्रिय रामकिशन कुमावत, थानमल परिहार , जुम्मन अली ,बाबूलाल गुर्जर, मुकेश पारीक ,देवेंद्र दाधीच ,बरकत अली, अनिल सुथार, सुरेंद्र दाधीच अर्पित मुंडेतिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।