भोले भाले लोगों से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर उनका न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करते थे सायबर ठगी
सोशल मीडिया पर गुप्त रोगों से निजात दिलाने तथा नपुंसकता दूर करने के विज्ञापन डालकर लोगों को बनाते थे निशाना।
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 7 फर्जी सिम कार्ड जप्त किए हैं। ठगी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी भोले-भाले लोगों से सेक्स चैट व वीडियो कॉल कर उनका न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर व सोशल मीडिया पर गुप्त रोगों से निजात दिलाने तथा नपुंसकता दूर करने के विज्ञापन डालकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात्रि दिनांक 02.10.2024 को रेंज स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल अभिमन्यु की सूचना पर नहर की पटरी जंगल कस्बा जुरहरा से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों की न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर तथा सोशल मीडिया पर गुप्त रोगों का ईलाज कराने एवं नपुंसकता दूर करने के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से साइबर ठगी करने के आरोपी परविन्दर सिंह पुत्र जनरेल सिंह जाति रायसिख निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा जिला डीग, सचिन पुत्र इन्दरसिंह जाति रायसिख निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा जिला डीग, परविन्दर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जाति रायसिख निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा जिला डीग, तारिफ हुसैन पुत्र छुट्टू खान जाति मेव निवासी ग्राम नगला डूबोकर थाना जुरहरा जिला डीग व तारिफ पुत्र अख्तर हुसैन जाति मेव निवासी ग्राम बामनी थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 7 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।