रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल| जुरहरा थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रात्रि में सायबर ठगी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, 5 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर सोशल मीडिया पर घर बैठे पैन-पैन्सिल पैकिंग करने की जॉब देने का विज्ञापन डालकर रजिस्ट्रेशन कराने व जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर भोले-भाले लोगों से रूपये प्राप्त करने के आरोप हैं। जुरहरा थानाधिकारी गिर्राज सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि को मुखबिर से जानकारी मिली कि रोड के किनारे पाई पेट्रोल पम्प के पास, ग्राम पाई के जंगल में बैठकर 5 व्यक्ति सायबर ठगी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जुरहरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शहादत पुत्र हारून जाति मेव निवासी ग्राम चीला थाना तावडू जिला नूंह हरियाणा हाल निवासी ग्राम कुन्दन नगला थाना जुरहरा, अरबाज पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव निवासी ग्राम लाडलाका थाना जुरहरा, मुनफेद पुत्र हक्कु जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा, रोहिल पुत्र समयदीन जाति मेव निवासी करमूका थाना कामां व हफीज पुत्र शेरू जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 एण्ड्रोईड मोबाइल फोन व 5 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


