रमेश जांगिड़
उनियारा/ टोंक- स्मार्ट हलचल|उनियारा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर सवाई माधोपुर रोड पर शराब दुकान के पास संदिग्ध घूम रहे पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की चार-पांच लोग कोई वारदात कर सकते हैं। एएसआई रतनलाल मीणा को जाप्ते के साथ भेजा गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने थार गाड़ी दौड़ा दी। कृषि उपज मंडी के पास ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ा गया। नाम पता व आने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर थाने लाया गया। बहादुर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह बजरिया सवाई माधोपुर, गणपत पुत्र राधेश्याम खटीक मान टाउन सवाई माधोपुर, हेमेंद्र सिंह पुत्र दलपत सिंह,ऋषि कुमार पुत्र तरुण बिहारी, राजकुमार पुत्र रामदयाल मीणा सूरवाल को गिरफ्तार किया गया है। बिना कागजात के थार गाड़ी को 207 एमबी एक्ट में जप्त किया है। सभी के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पांच आरोपियों को अपराध करने के उद्देश्य से घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। थार गाड़ी के अंदर लोहे के सरिया रखे हुए थे। थार गाड़ी को कागजात के भाव में जप्त किया गया है।













