महावीर सेन
मांडलगढ़|गेणोली –त्रिवेणी संगम पर समस्त सेन समाज द्वारा आयोजित पंच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में रविवार को सेन समाज मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर त्रिवेणी चौराहे के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर के प्रांगण में बने महायज्ञ स्थल पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में क्षेत्र के सभी महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।
कलश यात्रा के पश्चात् पंच दिवसीय हवनात्मक शतचंडीय महायज्ञ शुभ मुहूर्त विद्वान् पंडितों के सानिध्य मे प्रारंभ हुआ जो गुरुवार तक चलेगा।
प्रत्येक दिवस में समाज के महिला पुरुष जोड़े के रूप मे बैठकर महायज्ञ में भाग लेंगे। महायज्ञ में प्रधान कुंड की बोली देवकिशन सेन बीगोद के नाम पर छुटी एवं जलयात्रा व मण्डप शिखर कलश की बोली श्याम लाल सेन होड़ा के नाम पर रही। महा ध्वज की बोली सत्यनारायण सेन हाडा का खेड़ा के नाम रही।
कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल सेन ने बताया कि पंच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में श्री नारायणी माता मंदिर शिखर स्वर्णकलश प्रतिष्ठा,श्री गरुड़ जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा,पंच दिवसीय हवनात्मक शतचंडीय महायज्ञ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पांचों दिनों तक संत महात्मा व दूर दराज से समाज बंधु भाग लेंगे। भूमि पूजन व ध्वज स्थापना का कार्यक्रम पूर्व में किया गया।
गुरुवार को पूर्णाहुति,महाप्रसादी का आगंतुक अतिथियों आयोजन सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें आस पास के समाजबंधु,संत महात्मा, जिले व प्रदेश के आगंतुक समाजसेवी,अतिथि आदि पंच दिवसीय धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। पंच दिवसीय आयोजन से सभी समाजबंधुओं में उत्साह है।
इस दौरान सेन समाज कमेटी अध्यक्ष श्याम लाल सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सेन महुआ, कोषाध्यक्ष नन्द लाल सेन मांडलगढ़, उपाध्यक्ष देवकिशन सेन, श्याम लाल सेन,जमना लाल सेन, शुंभ लाल सेन, मदन लाल सेन, प्रहलाद सेन, राम लाल सेन, कैलाश सेन, गोपीलाल सेन गेणोली ,भंवर लाल सेन, रामेश्वर सेन,सचिव धन्ना लाल सेन, सहसचिव फतेह लाल सेन , भाग चंद सेन, प्रदीप सेन,निहाल सेन,पप्पू सेन, शिव सेन, उमाशंकर सेन बबलू सेन ईश्वर सेन , दिनेश सेन,प्यार चंद सेन, महावीर सेन,तारा चंद सेन सहित क्षेत्र की महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।