राजेश मिश्रा/
हरनावदा शाहजी,
स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ छिपाबड़ोद की और से पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार तथा तृतीय सोपान प्रशिक्षण- जांच शिविर का शुभारंभ ग्राम बिलखेड़ा स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में किया गया! स्थानीय संघ के सचिव इंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में रक्तकोष फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने ध्वजारोहण करके ईश वंदना के साथ विधि विधान से शिविर का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर स्काउट गाईड को संबोधित करते हुये नन्दलाल केसरी ने कहा कि हमे राष्ट्रीय सम्पति की सुरक्षा करनी हैं तथा राष्ट्रीयता की भावना को हमेशा मन में बनाये रखनी हैं! पोलीथीन का कभी उपयोग नहीं करना हैं! पर्यावरण को बचाने के लिये हर वर्ष पौधे लगाकर के उनकी सुरक्षा तथा बड़े होने देखभाल करने का संकल्प लेना हैं! बाढ़ में फंसे लोगों की तथा दुर्घटना होने पर मदद करने के लिये हमेशा तैयार रहना हैं! शिविर में काउंसलर के रूप में भंवरलाल मेहरा,मोहम्मद समद,जितेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश नागर,हंसराज चोरसिया, गायत्री लववंशी,अंजली नागर,रेहाना खानम सहित प्रशिक्षण दे रहे है! शिविर में स्थानीय संघ के विभिन्न विधालयों के 150 से अधिक स्काउट गाईड पांच दिन के लिये भाग ले रहे है!