पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का हुआ समापन, 2 लाख 11 हजार दी आहुतियां
हनुमान जी महाराज सहित अनेकों देवी देवताओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/ग्राम बागावास अहिरान स्थित बिहारी मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर में महाराज रामधन दास, ओमकार दास, रामदास, लक्ष्मण दास के सानिध्य में चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत बुधवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। भामाशाह गोवर्धन लाल गर्ग द्वारा दी गई 300 वर्ग गज भूमि में बनाए गए नवनिर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार सहित मूर्ति स्थापना कार्यक्रम चल रहा है। जिसका समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान पांच दिवसीय यज्ञ में कुल 2 लाख 11 हजार आहुतियां दी गई। आचार्य बिहारी शास्त्री व आचार्य केशव तिवाड़ी के द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के साथ आहुतियां दिलवाई। इससे पूर्व हनुमान महाराज की मूर्ति, गणेश महाराज की मूर्ति, श्याम मूर्ति, दुर्गा माता, लक्ष्मी की मूर्ति सहित अनेको मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमे मासी रतन फौजी डांसर मनीष, मुस्कान के द्वारा नेहड़ा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।