Homeभीलवाड़ाझंडे की रस्म के साथ क़ाछोला में धौलाई वाले बाबा के उर्स...

झंडे की रस्म के साथ क़ाछोला में धौलाई वाले बाबा के उर्स का आगाज

क़ाछोला हजरत निजामुद्दीन निजामी के उर्स पर पहुंचने लगे जायरीन,चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश होंगे बुधवार को
नारा ए तकबीर,अल्लाहु अकबर सहित उर्स मुबारक जिन्दाबाद के गूंजे नारे,,,,,
क़ाछोला 30 जुलाई-स्मार्ट हलचल/कस्बे में हजरत निजामुद्दीन निजामी धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर झंडे की रस्म के साथ व कुरान की तिलावत के साथ उर्स का आगाज हुआ।इससे पूर्व पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने मदरसा के तलबाओ के साथ कुरान ख्वानी की गई और सलातो सलाम के साथ उर्स मुबारक जिंदाबाद व नारा ए तकबीर के साथ उर्स का झंडा दरगाह व उर्स कमेटी सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी के सानिध्य में पेश किया।सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि 31 जुलाई बुधवार को दोपहर 2 बजे बाई स्तिथ मदरसा से चादर शरीफ का जलसा अनवर भाई कव्वाल बेंगू व जय हिन्द बेंड निम्बाहेड़ा के साथ शुरू होगा जो बस स्टैंड सदर बाजार होता हुआ शाम 6 बजे धौलाई वाले बाबा की दरगाह पर अकीदतमंदों द्वारा चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश होंगे वही देर शाम अनवर भाई बेंगू कव्वाल द्वारा कलाम पेश होंगे। 1 अगस्त को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न होंगे।झंडे की रस्म के दौरान मौलाना मोहम्मद शाह आलम,हाफिज गुलाम मुस्तफा,मौलाना मुनव्वर हुसैन,आम मुस्लिम सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी,सैकेट्री बाबू मेवाती,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर, सद्दीक मोहम्मद लजवान,अब्बास अली बिसायती,पीर मोहम्मद मंसुरी,सलीम मंसुरी,शाहरुख मंसुरी,महबूब कायमखानी,असलम मोहम्मद रँगरेज,नूर मोहम्मद रँगरेज,मोहम्मद सादाब रँगरेज,जावेद मंसूरी,आसिफबंटी हुसैन मंसूरी,सरफु शाह,मोहम्मद साहिल रँगरेज,मोहम्मद सोहैल,अय्यान रँगरेज,मोहम्मद आतिफ रँगरेज सहित आदि उपस्तिथ थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES