मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति, कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस एवं जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार देर शाम को फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च का नेतृत्व आईपीएस माधव उपाध्याय ने किया।फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों बस स्टैंड,मुख्य बाजार,सब्जी मंडी,नई आबादी, पुराना बाजार,मस्जिद चौक आदि प्रमुख मार्ग एवं मुख्य चौराहों से होकर गुजरा।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च करते हुए लोगों से संवाद भी किया और आगामी त्यौहारों को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।आईपीएस माधव उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के समय भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त एवं निगरानी रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थानाधिकारी राजूराम काला ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करना और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना है।पुलिस टीम ने व्यापारिक संगठनों एवं आमजनो से आपसी सद्भाव बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान,हमीरगढ़ थाना स्टाफ,महिला पुलिसकर्मी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।कस्बे के लोगों ने भी फ्लैग मार्च का स्वागत किया और पुलिस की इस पहल की सराहना की।


