रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी।झालावाड़ जिले के सभी थानाधिकारीयो को अपने अपने क्षेत्रो में युवाओं को पुलिस मित्र योजना से जोडने हेतु व आगामी त्याहारों के मध्यनजर पुर्णतः कानुन व शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये,
इन्ही निर्देशो की पालना में थाना भवानीमंडी पुलिस मित्रों का नवाचार किया जाकर पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखियों, सी.एल.जी. सदस्य व शांति समिति सदस्यो की मिटिंग का आयोजित की गई ।
थाना अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि भवानीमण्डी में पुलिस जाप्ता व पुलिस मित्रों द्वारा फलेग मार्च किया गया। पुलिस मित्र योजना को पूर्ण रूप से लागु किया जाकर पुलिस मित्रों को ड्रेस (टीशर्ट, लोवर, टोपी) का वितरण किया गया। पुलिस मित्र आमजन व पुलिस के मध्य सेतु का काम करेगे। पुलिस मित्र कानुन व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करेंगे जिससे पुलिस व आमजन के मध्य विश्वास मजबूत होगा तथा पुलिस मित्रों से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
पुलिस मित्रों से पुलिस व आमजन के बीच विश्वास मजबुत करने, अपराध नियंत्रण करने हेतु नवाचार किया गया। थाना परिसर में भवानीमंडी पुलिस थाना क्षेत्र के पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, सी.एल.जी. सदस्य व शांति समिति सदस्यों की मिटिंग ली जाकर मिटिंग सभी सदस्यो को क्षेत्र में आगामी त्याहारों के मध्यनजर शांति व्यवस्था व कानुन व्यवस्था बनाये रखे, आपसी भाईचारा, सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखें,
सार्वजनिक जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं करे जो असंवैधानिक हो व गैर कानुनी हो प्रशासन के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करे, किसी भी प्रकार का विवाद होने पर प्रशासन को सबसे पहले अवगत करवाये ताकि त्वरित कानूनी कार्यवाही की जा सके। सदस्यों को सोशल मीडिया व साईबर सम्बन्धी जानकरी दी गई।
सोशल मीडिया पर झूठें व भ्रामक तथ्यो वाली जानकारी शेयर ना करे व तथ्यो की प्रमाणिकता की अवश्य जांच करें प्रशासन आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर है।