Homeभरतपुरदो दिवसीय एफ एल एन 2023 क्लस्टर कार्यशाला का समापन,FLN 2023 Cluster...

दो दिवसीय एफ एल एन 2023 क्लस्टर कार्यशाला का समापन,FLN 2023 Cluster Workshop

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ता रोड में एफ एल एन 2023 की दो दिवसीय कार्यशाला के दितीय दिवस एफ एल एन 2023 सत्र की शुरुआत में
एम टी नियाज मोहम्मद खान ने एफ एल एन 2023की पुनरावृत्ति करते हुए छात्रों को प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा को जोड़ते हुए अध्यापन करवाना। दैनिक पाठ योजना निर्माण, गतिविधि आधारित शिक्षण कैसे कराया जाए इस पर समभागियो के साथ गतिविधि करते हुए विस्तार से चर्चा की । प्राथमिक शिक्षा में अध्ययन करने वाले सभी शिक्षकों को मातृभाषा में क्षेत्रीय भाषा को जोड़ते हुए शिक्षण में नवाचार लाने की जरूरत है ।आर पी हरिओम शर्मा ने सम्बलन देते हुए बताया कि बच्चों को अधिक से अधिक कार्य करने से जोड़ते हुए उनकी अभ्यास कार्य अभ्यास पुस्तिका ,दैनिक डायरी, सी सी ई डायरी चैट लिस्ट का संधारण करे। दैनिक डायरी में नियमित गृह कार्य देकर अभिभावकों के हस्ताक्षर करवाऐ। ।
एम टी राम कुवार ताडा ने ब्लू टैक्सी ,प्रश्न पत्र निर्माण कैसे करें। विद्यालय रेडिसन कार्यक्रम अनुसार प्रश्न पत्र निर्माण के बारे में जानकारी दी। छात्रों की समझ के अनुसार रट विधा न गतिविधि आधारित शिक्षण करावे.। सम्भागी रामचन्द्र पिचकिया ने दो दिवसीय एफ एल एन 2023 के ‌बारे मे अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण देकर छात्रों नवाचारों से जोड़ना चाहिए होलिस्टिक कार्ड ‌तैयार कर उसमें छात्रों साल भर उसके द्वारा सिखी गई समस्त गतिविधियों का संधारण करना चाहिए।हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए। ‌बेकार प्लास्टिक तीन बीघा जमीन को बंजर बना ‌देता है।
एम टी नियाज मोहम्मद खान ने गतिविधि आधारित कविता पांच बत्तख के ‌ माध्यम से सम्भागी कैसे छात्रों को घटाओ जोड़ों की जानकारी दे सकते है। इसके बारे में गतिविधि करवाते हुए छात्रों की सहभागिता से कक्षा – कक्ष में इसे भी अपनाए।। वर्तमान नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यापक छात्रों को कक्षा कक्ष से जोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वयं कार्य करने के लिए प्रेरित करें। छात्रों को कक्षा में कला कीट का उपयोग करने के अवसर दे नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा में आए नवाचारो‌ का अभ्यास करवाएं।
आज की इस एफ एल एन 2023 क्लस्टर कार्यशाला के समापन में दधवाड़ा, मेड़ता रोड ढावा ,छापरी खुर्द, ओलादन ,जारोड़ा,रोल चादावता, रिया श्याम दास, लाम्बा जाटान पीईईओ क्षेत्र सम्भागी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES