(शशिकांत शर्मा)
वैर,स्मार्ट हलचल|कस्बे के प्राचीन भैरवनाथ मंदिर में रविवार को फूल बांग्ला व छप्पन भोग झांकी का आयोजन किया गया lमंदिर व्यवस्थापक श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित गयाराम शास्त्री के निर्देशन में रविवार को प्रातः 8 बजे भैरव नाथ का अलौकिक श्रंगार किया गया l मंदिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया l भैरव नाथ सहित हनुमानजी, चामड माता, व शिव परिवार का विशेष श्रंगार किया गया l विशेष मिष्ठान बना छप्पन भोग कि झांकी सजाई गई l मंदिर के अहाते में पोषबड़ा प्रसादी का वितरण किया गया l तरुण मुदगल व उनकी मंडली ने संगीत मयी सुंदरकांड का पाठ किया जिसमें श्रोतागन झूम उठे l शाम के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया l श्याम गुप्ता ने बताया कि छप्पन भोग प्रसादी का वितरण सोमवार को किया जायेगा l इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर बीजेपी अध्यक्ष संतोष धाकड़, भूतपूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी प्रतिनिधि ,राजू कोठारी, रामप्रकाश शास्त्री, लोकेश बजाज, एडवोकेट देवेंद्र पाठक, जय प्रकाश, भावेश पाठक, बद्री कढेरा, मुकेश सोनी, वनवारी शास्त्री, शुभम कोठारी, चिमन लाल, अजय अचरोली लक्ष्मण गुप्ता, छैलबिहारी राजकुमार जांगिड़, राजेश सैनी, शिवम सैनी, मदन पंजाबी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


