Homeराजस्थानजयपुरफूल माली समाज आदर्श विवाह सम्मेलन में 103 दूल्हा दुल्हन ने थामें...

फूल माली समाज आदर्श विवाह सम्मेलन में 103 दूल्हा दुल्हन ने थामें एक दूजे के हाथ

—-> आरसीए पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कार्यक्रम में की शिरकत,

—>भजन संध्या में समाज के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उनियारा में माली सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरसीए पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे सम्मेलन समिति द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पूर्व आरसीए वैभव गहलोत कार्यक्रम के आयोजन से पहले सर्व प्रथम वैभव द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उस दौरान समिति के पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि वैभव गहलोत का साफा माला महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वैभव गहलोत ने कहा कि समाज के इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए इससे समाज में कई प्रकार की बुराइयों का अंत होगा समाज में भेदभाव,गरीबी मिटेगी हमारे समाज में गरीब परिवार के बच्चे भी सामाजिक सम्मेलन में विवाह कर उनको कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी इसलिए इस तरीके कार्यक्रम हर साल होते रहना चाहिए।वैभव

गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले मूर्ति का किया अनावरण

महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माली समाज शिक्षण संस्थान उनियारा में छात्रावास परिसर के अंदर महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया गया ।103 दूल्हा दुल्हन की निकाली विशाल निकासी इससे पूर्व श्री जी की बगीची खतौली गेट में हाथी पर बैठने वाले की घोड़ी बग्गी पर बैठने वाले और घोड़ी पर झंडा लेकर बैठने वाले तुलसा जी को घोड़ा बग्गी पर बैठने वालों की बोली लगाई गई उसके बाद विशाल भव्य जुलूस निकल गया जिसमें जगह-जगह जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई ठंडा पेयजल की समाज सेवकों के द्वारा व्यवस्था की गई। श्रीजी की बगीची खतौली गेट से जोशीयो का मोहल्ला , छाबडॉ का मोहल्ला, सिंह द्वार, कटला गेट, मुख्य बाजार,न्यू मार्केट होते हुए सरदार सिंह सर्किल बस स्टैंड पहुंच कर उसके बाद सवाई माधोपुर रोड होते हुए माली समाज सम्मेलन स्थल पर विशाल जुलूस पहुंचा।

103 दूल्हा दुल्हन ने थामें एक दूजे के हाथ – आचार्य पंडित के वेदों मित्रों के द्वारा दूल्हा-दुल्हन के सम्मेलन में हुए फेरें।

विवाह सम्मेलन में भजन सम्मेलन संध्या में मौजूद अतिथि वैभव गहलोत आरसीए अध्यक्ष,डॉ.प्रभु लाल सैनी पूर्व कृषि मंत्री,घासीलाल सैनी चेयरमैन चोमू ,महेश सैनी रक्षा संपदा टीआर ,परशुराम सैनी आरएस ,मदन लाल सैनी बिल्डर्स जयपुर,शिवनारायण सैनी बिल्डर्स जयपुर ,भावना सैनी दौसा समाजसेवी, नंदराम सुमन पूर्व जिला प्रमुख बारा,कैलाश सैनी बोली सामाजिक कार्यकर्ता,कल सैनी गंगापुर कमलेश सिंगोदिया पूर्व जिला अध्यक्ष माली समाज राहुल सैनी पार्षद टोन के शंकर लाल कच्छावा,भागचंद सैनी सवाई माधोपुर, पांचूलाल सैनी भामाशाह ऑल इंडिया सैनी समाज जिला अध्यक्ष, गायत्री सैनी फुले ब्रिगेड अध्यक्ष, लक्ष्मी सैनी जिला छात्रावास माली समाज टोंक ,अजय सैनी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टोंक ,प्रभु लाल सैनी टोंक,कमलेश सैनी एडवोकेट टोंक,सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी,शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी, संरक्षक प्रभु लाल सैनी,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी,मोहनलाल सैनी ,ओम प्रकाश सैनी,रामलाल सैनी,नरेंद्र सैनी समिति के कहीं पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES