मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।भीलवाड़ा फ्लावर शो 2026 के अंतर्गत संगीत प्रेमी मित्र समूह,भीलवाड़ा के तत्वावधान में एक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर विनोद सोमानी,अजय मूंदड़ा एवं पुखराज सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आगाज़ किया।कार्यक्रम की शुरुआत अजय सोमानी ने “सत्यम शिवम सुंदरम” एवं “मैं निकला गढ़ी ले के” की मधुर प्रस्तुति से की। इसके पश्चात रतन खोईवाल ने “याद आ रहा है तेरा प्यार”, पुखराज सोनी ने “जिम्मी जिम्मी” एवं “जीना इसी का नाम है” प्रस्तुत कर श्रोताओं से खूब तालियां बटोरीं।वंदना सोमानी ने “गूंजे लगे हैं कहने”, हितेंद्र सोमानी ने “पल भर के लिए कोई हमें”, राजेन्द्र सुराणा ने “फूलों का तारों का” तथा अजय मूंदड़ा ने “खाई के पान बनारस वाला” की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं मनमोहन सोनी, शिशिर माथुर, संजीव लोढ़ा, राजकुमार एवं सुरेश नथरानी ने भी अपने-अपने गीतों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।कार्यक्रम में मुकेश कुमावत,त्रिलोक छाबड़ा,डॉ.सिंगल सक्सेना एवं राजेन्द्र टावरी की प्रस्तुतियों को भी श्रोताओं ने खूब सराहा।विशेष आकर्षण के रूप में कृष्णा लड्ढा एवं पुखराज सोनी की जुगलबंदी में प्रस्तुत “ये मेरा इंडिया” ने देशभक्ति का रंग भर दिया, जबकि दीपक एवं सुनीता मिश्रा की जुगलबंदी ने रोमांटिक गीतों से समां बांध दिया।कार्यक्रम के समापन पर सभी कलाकारों ने सामूहिक गीत “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” प्रस्तुत किया, जिस पर श्रोता झूम उठे। समापन अवसर पर कार्यक्रम की संरक्षक रेखा कोठारी, आयोजक अजय मूंदड़ा एवं कार्यक्रम संयोजक पुखराज सोनी ने भीलवाड़ा फ्लावर शो 2026 की आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।


