शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल|वैर में,28 तारीख को वधू आगमन/ पुष्प वर्षा हेलीकॉप्टर द्वारा 28. 11. 2025 शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे नगर पालिका वैर ग्राउंड में उतरेगा जिसमें दिलिप शर्मा ने बताया कि कुलदीप शर्मा संग क्षमा शर्मा,सुपुत्र स्वर्गीय श्री सुरेश चंद्र शर्मा, एवं पुत्र स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश पुरोहित लखनपुर वाले विवाह पर क्षमा शर्मा सुपौत्री स्वर्गीय रतन लाल शर्मा , सुपुत्री श्री ओम प्रकाश शर्मा डींग से आगमन पर सभी का स्वागत है। वैर में आगमन हेलीकॉप्टर से होगा सर्वप्रथम आगमन हेलीकॉप्टर से गांव लखनपुर तहसील वैर , जिसमें पैतृक गांव लखनपुर में स्थित अपने श्रद्धेय पूर्वजों की समाधि व सिद्ध बाबा के मन्दिर पर भी होगी पुष्प वर्षा हेलीकॉप्टर से वर्षा फूलों की बरसात होगी। वहां के आगमन के बाद कस्बा वैर में श्री श्री 1008 बाबा मनोहर दास जी के मंदिर पर पर फूलों की बरसात होगी । उसके बाद हेलीकॉप्टर कस्बे के अंदर भ्रमण करता हुआ नगर पालिका परिसर में आगमन वधू को वहां से फूलों की बरसात करते हुए गाड़ी में बैठ कर के घर पर आगमन होगा। केशव देव
सियाराम राधेश्याम ललतेश, योगेंद्र शशिकांत
रमाकांत आदि विशेष आग्रह विनीत आदि मौजूद है।


