सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज एवं आदि धर्म समाज द्वारा सयुंक्त रूप से हरियाणा पुलिस के आईपीएस स्व.पूरन कुमार को पुष्प अर्पित एवं कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गयी और एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन स्थित भगवान वाल्मीकि मन्दिर पर एकत्रित हुए और वहा से कोर्ट रोड होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक विरोत्तम अजय बिरला ने कहा अगर पीड़ित परिवार को जल्दी न्याय नहीं मिला तो दलित समाज सड़को पर आकर हर प्रकार की लड़ाई लड़ेगा। ज्ञापन देने वालो मे संजय सूद, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष भावाधस धनपाल तेश्वर, ब्रज मोहन सूद पूर्व जिला अध्यक्ष, राहुल वाल्मीकि, रविश बिरला, अमरीश चौटाला, रमेश बिरला, मंथन वाल्मीकि, कुनाल ठाकुर, अजय ढिलोड़, हिमांशु चावरिया, संजय ढिलोढ, प्रिन्स कुमार, विशुल चौहान, कुलदीप हँस, रामेश्वर फौजी आदि मौजूद रहे। *