Homeराज्यउत्तर प्रदेशडीआरएम ने सामुदायिक भवनों का किया गहन निरीक्षण! रेल कर्मचारियों के...

डीआरएम ने सामुदायिक भवनों का किया गहन निरीक्षण! रेल कर्मचारियों के कल्याण पर फोकस…

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

वाराणसी।स्मार्ट हलचल|पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कल्याण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने शुक्रवार 10 जनवरी 2026 को न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल, लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब तथा जीटी रोड स्थित वसुन्धरा सामुदायिक भवन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मंडल नगर इंजीनियर ए.के. पाण्डेय सहित कई वरिष्ठ पर्यवेक्षक मौजूद रहे। डीआरएम ने इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल के निरीक्षण के दौरान उसके पुनरुद्धार, रख-रखाव और मेंटेनेंस से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब के निरीक्षण में उन्होंने पुराने भवन क्षेत्र को आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने, साफ-सफाई और सुव्यवस्थित रख-रखाव सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के अंतिम चरण में जीटी रोड स्थित वसुन्धरा सामुदायिक भवन का जायजा लेते हुए डीआरएम ने रेल कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नए भवन के निर्माण समेत अन्य सुविधाएं विकसित करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इस पूरे निरीक्षण को रेल कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा मीडिया को दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES