Homeसीकरखबर का असर- कस्बे के कई मोहल्लों व गलियों में की गई...

खबर का असर- कस्बे के कई मोहल्लों व गलियों में की गई फॉगिंग , लोगो ने ली राहत की सांस

खबर का असर-
कस्बे के कई मोहल्लों व गलियों में की गई फॉगिंग , लोगो ने ली राहत की सांस।
स्मार्ट हलचल
सुनेल 4 अक्टूबर।
स्मार्ट हलचल/बदलते मौसम में बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनप रहे थे। इनकी रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग व ग्राम पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे थे। इस समस्या को लेकर दैनिक स्मार्ट हलचल ने ‘नही हो रही फॉगिंग ,बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा। मच्छरों के प्रकोप से हो रहे हैं लोग बीमार व परेशान’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को कस्बे के कई मोहल्लों में फॉगिंग करवाई गई । सरपंच प्रतिनिधि कमल जयपुरी ने बताया कि नवलपुरा मोहल्ला,नदिया का सैर, मेघवाल बस्ती ,कचहरी चौक, रंजा चौक,कृष्ण मंदिर गली,राम मंदिर गली, घाणा चौक, पिड़ावा मार्ग सहित कई मोहल्लों गलियों में फॉगिंग की गई । फॉगिंग कार्य आगे भी जारी रहेगा बाकी बचे सभी मोहल्ले ,गलियों में फॉकिंग करवाई जाएगी। कस्बे में कई मोहल्लों में फॉकिंग होने से मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES