जनता की परेशानी को अनदेखी करते उच्च अधिकारी एवं नेता की लापरवाही से जनता में आक्रोश
मोहम्मद मुस्ताक
स्मार्ट हलचल, जनपद / रीवा मऊगंज |जनपद पन्नी पथरिया में जनता में मची हाहाकार आज चौथे दिन भी बिना पानी एवं बिजली के रहने के लिए हुई मजबूर उच्च अधिकारी एवं नेता बने मुर्कदर्शन !
बताते चलें बिजली विभाग की लापरवाही से से चार दिनों से बिजली गुल हुई है लेकिन किसी भी अधिकारी को इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा है !
क्षेत्रीय जानकारी के मुताबिक जनता के कथित तौर पर चार दिनों से बिजली व्यवस्था अव्यवस्थित हुई है आजकल आजकल हो रहा है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज चौथे दिन भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है !
जानकारी के मुताबिक बिजली व्यवस्था अव्यवस्थित होने से जल का सकंट भी आ गया है जहां जनता एक बूंद पानी के लिए तड़प रही है !
पन्नी पथरिया में भाजपा अध्यक्ष के बड़े बड़े वादे हवा हवाई हुआ क्षेत्रीय जनता ने के कथित तौर पर वोट के भीख मांगने के लिए आते हैं उसके बाद जनता की समस्या को अनदेखा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं !
ग्रामीण इलाकों में भाजपा विकास की यात्रा पर लोगों ने सवालात खड़ा कर दिया की एक तरफ भाजपा विकाश की लिस्ट लेकर भाजपा विधायक गली गली लेकर घूम रहे हैं और दूसरे तरफ भाजपा विकास में ग्रामीण जनता बिजली पानी के तड़प रही है !
जनता में जिस तरह से आक्रोश देखने को मिला अगर यही बिजली विभाग की व्यवस्था रही तो यह एक उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है