(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक, चूरू, जय यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार गैंगवार, संगठित गिरोहों और अन्य बदमाशों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़, अभिजीत पाटील के सुपरविजन में हमीरवास पुलिस थाना टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने उन छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से गैंगस्टरों को फॉलो करते थे।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2025 को ये सभी व्यक्ति एक काले रंग की स्कॉर्पियो (नंबर RJ 10 UB 1038) में सवार थे और नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में विजेंद्र (40), पुत्र जयलाल निवासी ढाणी खींवा; विकम (26), पुत्र सुरेंद्र निवासी गुसाईयों की ढाणी; धर्मवीर (30), पुत्र धनरूप निवासी गुसाईयों की ढाणी; विजेंद्र (30), पुत्र दीपाराम निवासी गुसाईयों की ढाणी; संजय (24), पुत्र महेशगीर निवासी घणाउ; और पवन (25), पुत्र सुखवीर निवासी घणाउ शामिल हैं।
सभी आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) की धारा 207 में सीज कर लिया गया है। इस सफल कार्यवाही में थानाधिकारी रायसिंह (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में महेंद्र कुमार (सउनि), सुरेंद्र सिंह (कानि. 379), कपिल (कानि 1059), और अमित कुमार (कानि 433) की टीम शामिल रही। पुलिस ने इस कार्रवाई को संगठित अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।


