खाद्य विभाग के तुकलगी आदेश के कारण डीलर की हुई मौत, राशन डीलरों ने रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन, हड़ताल जारी,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
(मदन मोहन गर्ग)
गंगापुर सिटी। स्मार्ट हलचलजिले में राशन डीलरों ने सोमवार को खाद्य विभाग पर तुकलगी आदेश जारी करने और आदेश के बाद एक राशन डीलर की मौत के मामले को लेकर आक्रोश जाहिर किया। राशन डीलरों ने रैली निकाल और कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी को ज्ञापन सौंपा। वहीं राशन डीलरों की विभिन्न मांगों को लेकर 5वें दिन सोमवार को भी हड़ताल जारी रही।गौरलतब है विगत एक अगस्त से राशन डीलर 30 हजार रुपए मानदेय देने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है और सोमवार को हड़ताल का 5वां दिन रहा। सोमवार को जिलाध्यक्ष केदारलाल के नेतृत्व में गंगापुर सिटी जिले के गंगापुर सिटी, गंगापुर ग्रामीण, बामनवास, वजीरपुर, नादौती और टोडाभीम के राशन डीलर पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पुरानी अनाज मंडी से पंचायत समिति, कलेक्ट्रेट सक्रिल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।यहां अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। राशन डीलरों ने बताया कि विगत कई वर्षों से राशन डीलर उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण कर सेवा कर रहे है, कोराना काल हो या अन्य आपदा महामारी हो, राशन डीलर्स ने हमेशा सहयोग किया है, लेकिन इसके बाद भी खाद्य विभाग के द्वारा तुकलगी आदेश जारी कर दिए, जिससे विक्रेताओं को मानसिक आघात पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके कारण एक राशन डीलर रामेश्वर मीणा को मानसिक आघात पहुंचने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने सरकार से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे विगत एक अगस्त से अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे है लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनमें रोष है।