अमित जाधव
स्मार्ट हलचल/आदर्श विद्यालय में दिनांक 1 फरवरी 2025 को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।दिवा में आदर्श स्कूल की तरफ से शनिवार को फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी कला का प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न व्यंजन बनाएं। जिसको स्कूल के अध्यापकों सहित अभिभावकों ने भी खूब सराहा। दिवा पूर्व के बीआर नगर के पास आदर्श विद्यालय ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां पर छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों में प्रतियोगितात्मक भावना पनप सके।स्कूल के ट्रस्टी एवं मुख्य अध्यापक अमित मिश्रा ने बताया कि फूड फेस्टिवल में विद्यार्थियों द्वारा पकवान बनाए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमित मिश्रा व स्मिता पाटिल,शशिधर चतुर्वेदी, सपना शुक्ला और प्रियंका मांडवकर सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
फूड फेस्टिवल के सफ़ल आयोजन के बाद प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को खूब सराहा।